शिक्षक भर्ती की द्वितीय काउंसलिंग में चयनित अभ्यार्थियों के नामों की पुनरावृत्ति
शिक्षक भर्ती की द्वितीय काउंसलिंग में चयनित अभ्यार्थियों के नामों की पुनरावृत्ति !
पात्र अभ्यर्थियों ने सुधार करने की मांग की !
भोपाल -सोमवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जनजातीय कार्य विभाग सतपुड़ा भवन के सामने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए शिक्षक भर्ती को न्याय संगत कराने की मांग की !
पात्र अभ्यर्थियों ने बतलाया कि
जनजातीय विभाग से स्थाई शिक्षक भर्ती के लिए जो द्वितीय काउंसलिंग शुरू की गई है उसमें लोक शिक्षण विभाग में पहले से चयनित अभ्यर्थियों के नामों की पुनरावृत्ति की गई है !
कृषि संकाय सहित अन्य विषयों से पात्र अभ्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जनजातीय आयुक्त के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंपा विभाग के अधिकारियों ने पात्र अभ्यर्थियों को कोई स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया और कहा कि तृतीय काउंसलिंग में सुधार कर दिया जाएगा !
ज्ञात हो कि जनजातीय विभाग द्वारा 26 अगस्त से द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है वहीं स्कूल शिक्षा विभाग से अभी द्वितीय काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है जिसको लेकर भी पात्र अभ्यर्थियों में आक्रोश है !
शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रणजीत गौर के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 4 सितंबर को पहले से ही चयनित अभ्यर्थियों को बार-बार नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं जबकि शेष पात्र अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के इंतजार में धरना प्रदर्शन करने मजबूर हैं !
पात्र अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के 2018 में 62,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा के ट्वीट को अपनी टीशर्ट में प्रिंट करा कर प्रदर्शन किया !
साथ ही साथ समय पर मांगें पूर्ण ना होने पर 4 व 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं