Breaking News

रेल यात्रियो की समस्यो को लेकर वार्तालाप

रेल यात्रियो की समस्यो को लेकर वार्तालाप


गुना-गुना स्टेशन पर पहुंचकर डी आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने भोपाल से आये डी ई एन श्री शेखर जी से रेल यात्रियो की समस्यो को लेकर रेस्ट हाऊस में वार्तालाप की सुनील आचार्य ने बताया कि श्रीराम कालोनी को जाने का अंडर ब्रिज था 5,6 महीने पहले ए डी आर एम महोदय को निवेदन कर दुरस्त करवाया था परन्तु आई डब्लू देशमुख जी की लापरवाही से उक्त अंडर ब्रिज की रोड पर गड्डे हो उसी समय अच्छा काम हो जाता तो आज राहगीर परेशान नही होते ज्ञात हो हो कि श्रीराम कालोनी से आने जाने के लिए यही मार्ग है, साइकिल स्टेन्ड के पास वर्षात में पानी भर जाता है आने जाने में यात्रियो को परेशानी होती है इस लिए रोड को दुरस्त किया जाये साइकिल स्टेन्ड पर धूप ठंड से बचने के लिए टीन शेड लगवाया जाए। कालोनियो में शीवर लाइन डेमेज हो रही है जिससे रेलवे कालोनी में बदवू से लोग बेहाल है उसे सही किया जाये, साइकिल स्टेन्ड के पास खाली पडे सर्किट में फोर ब्हीलर स्टेंड बनाया जाये रेलवे रोड को दो भागो में बाट कर अप डाउन किया जाये बीच मे डिबाइडर लगा कर प्रेम श्री होटल बाली रोड को दुरस्त करने का निवेदन किया जिस पर डी ई एन शेखर जी ने उक्त कार्य को जल्द से जल्द करने   का आश्वासन दिया।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं