मनोज कुमार नायक जी एडवोकेट को अखिल समाज सेवा दल का विधि सलाहकार किया गया नियुक्त, शुभचिंतकों ने दी बधाइयां
मनोज कुमार नायक जी एडवोकेट को अखिल समाज सेवा दल का विधि सलाहकार किया गया नियुक्त, शुभचिंतकों ने दी बधाइयां
जयपुर- जयपुर में अखिल समाज सेवा दल के तत्वधान में मीटिंग की गई। इस मीटिंग में श्री मनोज कुमार नायक एडवोकेट को विधि सलाहकार बनाया गया। संस्थापक एवं अध्यक्ष महोदया श्रीमती वर्षा जी नायक ने श्री मनोज कुमार जी नायक को विधि सलाहकार का मनोनयन पत्र दीया और मुख्य सलाहकार श्री ओम भाटी जी, महासचिव श्री विनोद कुमार जी नायक ने श्री मनोज कुमार जी विधि सलाहकार महोदय को फूल माला पहना कर अपने हाथों से मीठा मुंह करवाया। महासचिव जी के द्वारा विधि सलाहकार जी को बधाई दीगई। विधि सलाहकार श्री मनोज कुमार जी नायक ने कहा कि मैं सर्व समाज की निस्वार्थ, निशुल्क मेरे लायक जो भी कानूनी सलाह होगी वह मैं दूंगा। इसके लिए मैं वचन बंद हूं। इस मीटिंग में गुजरात से पधारे श्रीमान वीरेंद्र सिंह जी भी मौजूद थे और कुछ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं