Breaking News

खिदमतगार सोसायटी ने किया हज से लौटे हाजियों का इस्तकबाल

खिदमतगार सोसायटी ने किया हज से लौटे हाजियों का इस्तकबाल

वहीं कैन्ट व घोसीपुरा मुस्लिम पार्षदों का भी किया गया सम्मान


गुना -पिछले दिन कौमी खिदमतगार सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस साला हज से लौटकर आये गुना जिले के हाजी व हज्जानियों का जोरदार इस्तकबाल किया। हाजियों के इस्तकबाल के पहले सोसायटी पदाधिकारियों की बैठक सोसायटी के संचालक सदस्य मो. रेहान वल्द मरहूम सैफुददीन साहब की जानिब से उनके निवास सैयदपुरा गुना में सम्पन्न हुई, जिसमें गत बैठक के कार्यों की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले जैसे वृद्ध आश्रम में किये गये वृक्षारोपण के बाद अगले स्थान चांदशाह वली प्रांगण में पौधारोपण करना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम में योगदान हेतु हैल्थ चैकअप एंड ट्रीटमेंट कैम्प लगवाना आदि पर फैसले लिये गये। सबसे पहले बैठक की शुरूआत कुरान पाक की तिलावत से हुई और सोसायटी मेम्बरान द्वारा पढ़े गये कुरान को मरहूम सैफुददीन साहब को बख्शा गया और सभी ने उनके लिये दुआए मगफिरत की।


बाद मीटिंग सोसायटी की तरफ से आमंत्रित हाजी हनीफ खांन लक्ष्मनपुरा, हाजी रईस अंसारी सिसौदिया कालोनी, हाजी शरीफुदीन हाटरोड, गुना, अ. अजीम कैन्ट व हज्जानी साहिबान का इस्तबाल किया गया। सबसे पहले सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खांन पठान ने हार पहनाकर हाजियों का इस्तकबाल किया। फिर जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल, उपाध्यक्ष हाजी परवेज अहमद, सेक्रेटरी मो. साकिर मंसूरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी असफाक अहमद, मेहबूब खांन के साथ आगा मियां, मो. रेहान, हाजी समद अली, हसमत गौरी, शफीक मंसूरी, सदाकत खांन, डॉ.जावेद फारूकी, मो. जहूर दरोगाजी, अ.रहीस, ग्यासुददीन, जावेद ग्वालियर बैट्री, रियाज अहमद खान आफिस सेक्रेटरी प्रदेश कार्यालय, अ. रज्जाक, बसीर अहमद, हाजी मेहराज अली, व उपस्थित सभी लोगों ने माला पहनाकर और गले मिलकर हाजियों का इस्तकबाल किया गया। दूसरी हज्जानी हजरात का इस्तकबाल लैडीज बिंग की तरफ से किया गया। बारिश की वजह से कुछ हाजी शामिल न हो सके। 

इसी स्वागत समारोह में गुना की नगरपालिका में जीत कर आये कैन्ट और घोसीपुरा के मुस्लिम पार्षदों को भी आमंत्रित किया जाकर उनका भी इस्तकबाल किया, मंसूरी समाज के अध्यक्ष परवेज साहब व महामंत्री हाजी अनवर मंसूरी साहब का भी स्वागत किया गया। वहीं इसी माह सोसायटी के पदाधिकारी मोहम्मद जहूर दरोगाजी व उनकी अहलिया का उमराह करने मक्का-मदीना जाना तय होने पर उनका भी सभी मौजूद मेम्बरान ने इस्तकबाल किया।

सभी आये मेहमान हाजियों ने बारी-बारी से हज के सफर से लेकर मक्का मदीना में बिताये अपने अनुभव और खुशियों को बयान किया। बाद में हाजियों के साथ सभी उपस्थितियों का खाना भी किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद खांन ने किया और अंत में आभार मेजवान मो. रेहान किया।

कोई टिप्पणी नहीं