प्रभारी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में हुआ रोजगार दिवस का आयोजन
प्रभारी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में हुआ रोजगार दिवस का आयोजन
5 विभागों की 9 स्वरोजगार योजनाओं के 10,213 हितग्राहियों को 7866 लाख का किया गया लोन वितरण
गुना -जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में आज राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव, विशेष अतिथि श्री अरविंद धाकड़ अध्यक्ष जिला पंचायत, नपा उपाध्यक्ष श्री धर्म सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, भाजपा नेता श्री रवींद्र भट्ट, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल सहित अन्य विभागों के श्री बीएस मीना जिला रोजगार अधिकारी, श्रीमति सुशीला यादव जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन, श्री सतीश श्रीवास्तव सिटी मैनेजर शहरी आजीविका मिशन श्री डीपी कम्ठान जिला प्रबंधक, पीजी महाविद्यालय प्रो.श्री ललित नामदेव सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा बताया कि आज पांचवा रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्ग को रोजगार व स्वरोजगार से संबंधित अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़ द्वारा बताया गया कि युवा ज्यादा से ज्यादा अपना कौशल विकासित कर स्वरोजगार स्थापित करें और दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनें। सभी स्वरोजगारियों को बधाइयां।
इस अवसर पर अतिथि स्वागत में श्री एनएल श्रीवास्तव महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि आज रोजगार दिवस पर गुना जिले के बेरोजगारों के लाभान्वित करने के उद्देश्य से 5 विभागों की 9 स्वरोजगार योजनाओं के 10,213 हितग्राहियों को 7866 लाख का लोन वितरण किया जा रहा है। साथ ही इस माह ग्रामीण आजीविका मिशन कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के माध्यम से 25 अगस्त से 2 सितंबर 2022 तक विभिन्न विकास खंड स्तरीय पर रोजगार मेलों में आयोजन भी किया जा रहा है। आज 4 कंपनियो द्वारा लगभग 40 बेरोजगारों का प्रारंभिक चयन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा टोकन स्वरूप मौके पर ही स्वीकृति/ वितरण/ आँफर लेटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की कंपनियाँ- एल एण्ड टी गुना, एमआरएफ टायर गुजरात व आईएफएसएल गेल गुना संस्थाओं के संचालकों द्वारा भी कौशल व प्रशिक्षण की जानकारी उपस्थित युवाओं को दी गई। वहीं कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधे प्रसारण को माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया और उन्हें बधाइयां प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री आषीश टांटिया प्राचार्य, एमपी राइज़ स्कूल द्वारा किया गया।






कोई टिप्पणी नहीं