चिरंजीव आदर्श एवं सौ. दीपिका टेकड़े का विवाह,होटल रेडियन्स में आयोजित किया गया
ग्वालियर-चिरंजीव आदर्श एवं सौ. दीपिका टेकड़े का विवाह,होटल रेडियन्स में आयोजित किया गया था, इस शुभ अवसर पर पर्यावरण का संदेश एवं पॉलीथिन के बहिष्कार की अपील के साथ नव दम्पत्ति को एक शमी का पौधा एवं एक कपड़े का थैला भेंट किया और दोनों को समझाइश दी कि जब भी ग्रहमंत्री जी का सामान या सब्जी लाने का आदेश मिलेगा तब आदर्श जी कपड़े के थैले में ही लायेंगे और शमी का पौधा अपने आँगन में लगाएंगे, इस भेंट का मकसद यही है कि हमें अपने जीवनव्यापन के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण,पर्यावरण की रक्षा भी हम सभी को करनी चाहिये, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सब सुरक्षित रहेंगे, नव दम्पत्ति को बहुत बहुत आशीर्वाद,अभिनन्दन उनका वैवाहिक जीवन सदा खुशियों से भरा रहे हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते है।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं