Breaking News

टेक्सी स्टेन्ड का स्थानांतरण करके खाली पडे सर्किट में बनना चाहिए


गुना-डी आर सी मेम्बर सुनील आचार्य ने आज ए डी एन निगम जी को पत्र सौपा पत्र में सुनील आचार्य ने बताया कि वर्तमान में जो टेक्सी स्टेन्ड है वह मेन गेट की सीढियों के उतरते ही है जिस कारण टेक्सी बाले उन सीढियों के पास एक साथ भीड लगा कर सबारियो के लेने के चक्कर में खडे हो जाते जिससे यात्री भीड के कारण लगेज लिए घन्टो वही खडा रहता है इस सुनील आचार्य ने बताया कि टेक्सी स्टेन्ड का स्थानांतरण करके खाली पडे सर्किट में (रेल विद्युत मंडल कार्यलय)  के सामने  बनाना चाहिए और लगे चरखे के पास से पाइप लगाकर वैरीकट कर देना चाहिए जिससे टैक्सी मैन गेक के सामने से न आ जा सके पैदल यात्री थोडा चल वही से टेक्सी ले सके और टेक्सियों का स्टेंड से आने जाने का मार्ग रखे रेल इंजन के पीछे हो एसा करने से मैन गेट पर भीड नही होगी पैदल यात्री आसानी से आ जा सकता है और खाली पडे सर्किट में वर्तमान में असामाजिक और अन्य लोग रात में ठहर जाते जो वही गंदगी करते है टेक्सी स्टेन्ड के बनने से यह साफ स्वच्छ रहेगा सुनील आचार्य ने कहा की गुना बहार स्टेशन पर जहां वर्तमान में टेक्सी स्टेन्ड है उसे खाली कर सौन्दर्यकरण हेतू वहा लाइन डालकर पेड पौधे दूवा आदि लगा दिये जाये जिससे स्टेशन की सुन्दरता बढेगी और यात्रियो को परेशानी से निजात मिलेगी जिस पर ए डी एन महोदय आश्वासन दिया कि ऊपर बात कर जल्द से जल्द उक्त कार्य को संपन्न करेंगे।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं