रॉयल प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई
भोपाल- 1.अब क्लब की सदस्यता उन्ही व्यक्तियों को दिया जायेगा, जिनकी पत्रकारिता कैरियर 5 वर्ष का होगा।
2. हर वर्ष अप्रैल में ही क्लब का कार्ड जारी किया जाएगा ।
3. सदस्यता पर्ची तुरंत जारी किया जायेगा।
16 और 17 अप्रैल को भोपाल/बरमान/झोतेश्वर/जबलपुर/भोपाल की यात्रा प्रस्तावित है, जो एसयूवी कार से होगी।उस यात्रा के लिए 14 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक अपनी सहमति दें।16 अप्रैल को सुबह 8 बजे भाजपा प्रादेशिक कार्यालय से यात्रा रवाना होगी।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं