आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में अन्न उत्सव अंतर्गत हितग्राहियों को राशन का वितरण
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में अन्न उत्सव अंतर्गत हितग्राहियों को राशन का वितरण
नोडल अधिकारियों द्वारा राशन वितरण कार्य का किया गया निरीक्षण
गुना - आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत एवं कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार गुना जिले में आज अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 12093 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के अनुसार वितरण किया जा रहा है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार एवं अन्य परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनुसार खाद्यान्न का वितरण किया गया।
अन्न उत्सव अंतर्गत आज जिले में विधायक श्री गोपीलाल जाटव की उपस्थिति में हितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया। वहीं कलेक्टर द्वारा अन्न उत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए नेाडल अधिकारियों की तैनाती की गयी। अधिकारियों द्वारा विभिन्न उचित मूल्य दुकानों पर जाकर राशन वितरण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उचित मूल्य दुकान दौराना एवं उचित मूल्य दुकान ग्रामीण राघौगढ का निरीक्षण उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बी.के. माथुर द्वारा किया गया। उचित मूल्य दुकान आवन, पीडीएस बरोद, खरदिया, अचकलपुर का नोडल अधिकारी श्री संजय जैन द्वारा निरीक्षण किया गया।
एसडीएम राघौगढ द्वारा एफपीएस आवन, उचित मूल्य दुकान भुलाय, एफपीएस गोविंदपुरा, पीडीएस डोंगर, उचित मूल्य दुकान वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 राघौगढ, उचित मूल्य दुकान करोंदी का नोडल अधिकारी श्री विश्वकर्मा, एसडीएम गुना श्री बीरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा ग्राम पंचायत डोंगरी, बरखेडार्गिद उचित मूल्य दुकान का तहसीलदार श्रीमति लीना जैन, बरखेडाहाट श्री सचिन शर्मा सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यपालन यंत्री श्री पी.के श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण एवं राशन का वितरण किया गया।
बैजनीपुरा उचित मूल्य दुकान का उप संचालक पशुपालन का श्री रवि भदौरिया द्वारा, शासकीय उचित मूल्य दुकान कैकडयाकलां का अधिकारी श्री अनिल मिश्रा पीआईयू, उचित मूल्य दुकान मावन का कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 8 गुना में विधायक श्री गोपीलाल जाटव एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री बीरेन्द्र सिंह बघेल पीलाघाटा एवं सागर उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण संजय जैन सहित अन्य नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा आज अन्न उत्सव अंतर्गत राशन वितरण कार्य का निरीक्षण किया।










कोई टिप्पणी नहीं