Breaking News

88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिली 6,414 करोड़ की राहत

88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिली 6,414 करोड़ की राहत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्लीमनाबाद (कटनी) में किया शुभारंभ

जिला मुख्‍यालय पर पंचायत मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया के मुख्‍यातिथ्‍य में कार्यक्रम आयोजित



गुना - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटनी जिले के स्लीमनाबाद में "मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022" का शुभारंभ कर हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। योजना में प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 6414 करोड़ 32 लाख रूपये की राहत राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का प्रसारण गायत्री मंदिर के सामने जलसा गार्डन गुना में किया गया। समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया के मुख्‍य आतिथ्‍य तथा विधायक श्री गोपीलाल जाटव की अध्‍यक्षता में किया गया। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक श्री शिव प्रसाद शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुख्‍यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 अंतर्गत प्रदेश सरकार की इस गरीब हितैषी योजना से गुना जिले के एक लाख चालीस हजार से अधिक घरेलु विद्युत उपभोक्‍ताओं की 131 करोड 92 लाख रूपये की राशि माफ की जा रही है। जिला मुख्‍यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा, श्री बारेलाल धाकड़, श्री विकास जैन सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण एवं हितग्राहीजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍य अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया। 


म.प्र.शासन द्वारा कोविड महामारी के दौरान गरीब विद्युत उपभोक्ताओं की 31अगस्त 2020 की स्थिति में घरेलू विद्युत बिलों की स्थगित की गई वसूली को माफ करने का जनकल्याणकारी निर्णय लिया गया है। गरीब घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की माफ की गई बकाया राशि को "मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022" नाम दिया गया है। इस योजना के तहत बकायादारों को आज समारोहपूर्वक कार्यक्रम के दौरान राशि माफी के प्रमाणपत्र वितरित किए गये। जिनमें मुख्‍य अतिथियों द्वारा श्री जमनालाल, श्रीमति चमेलीबाई, श्रीमति विद्या बाई, श्रीमति मुन्‍नी बाई, श्री बीरेन्‍द्र अहिरवार, श्री अरूण शर्मा, श्री सुखराम कुशवाह, श्रीमति राजकुमारी, श्रीमति समीना बेगम, श्रीमति कमला बाई, श्रीमति महमूदा, श्री नारायण लोधा, श्रीमति कना बाई, श्री सुरेन्‍द्र कुमार, श्री छोटे खान, श्री महेश चंदेल, श्री हरनाम सिंह, श्री राजेन्‍द्र सिंह, श्रीमति गुड्डी बाई, श्री विक्‍की यादव सहित अन्‍य उपस्थित हितग्राहियों को राशि माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।


 

योजना में शामिल होने के लिए पात्र उपभोक्ता

एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले वे सभी घरेलू उपभोक्ता, जिनकी 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया मूल राशि एवं अधिभार राशि को आस्थगित किया गया था, योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।


योजना का स्वरूप

योजना में पात्र उपभोक्ताओं की आस्थगित संपूर्ण बकाया राशि (मूल एवं अधिभार) माफ़ की जाएगी। माफ किए गए अधिभार की पूर्ण राशि एवं माफ़ की गयी मूल राशि का 50 प्रतिशत वितरण कंपनी द्वारा वहन किया जायेगा तथा मूल राशि का शेष 50 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इसके एवज में वितरण कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी।


पात्र हितग्राहियों की आस्थगित राशि के निराकरण पश्चात् वितरण कंपनी द्वारा बिल माफ़ी का प्रमाण-पत्र जारी कर आगामी बिल के साथ संलग्न किया जायेगा। बिल में उपभोक्ता की माफ़ की गयी राशि का स्पष्ट उल्लेख होगा।


एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2020 तक की आस्थगित राशि के संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की गयी "समाधान योजना" में उपभोक्ताओं द्वारा जितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है, उतनी राशि उनके आगामी बिलों में समायोजन के माध्यम से वापस की जाएगी।


स्थायी रूप से विच्छेदित उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने एवं पुनः कनेक्शन संयोजित कराने के लिए विद्युत प्रदाय संहिता के प्रावधानों के अनुसार औपचारिकताएँ पूर्ण करना अनिवार्य होगा।


"मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022" को कंपनियों में तत्काल प्रभाव से लागू कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे सभी पात्र उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकें।

कोई टिप्पणी नहीं