कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में विशाल स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकास खंडों में विशाल स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 18 अप्रैल को आरोन, 19 अप्रैल को राधौगढ़, 20 अप्रैल को बमोरी, 21 अप्रैल को म्याना एवं 22 अप्रैल 2022 को बीनागंज में मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर मेलों के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया। इन मेलों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिले के जन समुदाय को उपचार दिया जाएगा, इसके साथ ही इन मेलों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें संचारी रोग, असंचारी रोग एवं शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही इन मेलों में आने वाले समस्त हितग्राहियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने सभी से अपील की है कि आयोजित स्वास्थ्य मेले में आने वाले हितग्राही अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी साथ में लेकर आवे। सभी हितग्राहियों के हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही समग्र आईडी या खाद्यान्न पर्ची भी साथ में लाएं। ऐसे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा सकेंगे। उक्त कैंपों में विभिन्न योजनाओं एवं बीमारियों से बचाव की जानकारी के स्टॉल भी विभाग द्वारा लगाए जाएंगे।
उक्त अवसर पर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने जिले की जनता से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र के आयोजित स्वास्थ्य मेलों में पहुंच कर अपना उपचार कराएं। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय समिति के विभिन्न विभागों राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे। उक्त समस्त विभाग भी अपनी सेवाएं मेलों में देंगे।



कोई टिप्पणी नहीं