जिले के प्रतिभावान खिलाडियों को खेलवृत्ति वितरण हेतु आवेदन 31 मई 2022 तक आमंत्रित
गुना -जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी गुना श्री के0के0 खरे ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाडियों से वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति वितरण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। राज्य स्तरीय अधिकृत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी को राशि रूपये 10,000/- रजत पदक विजेता खिलाडी को राशि रूपये 8000/-- एवं कास्य पदक विजेता खिलाडी को राशि रूपये 6000/- खेलवृत्ति की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2022 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन दिनांक 31 मई 2022 तक स्वीकार किए जा सकेगें।
उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे प्रतिभावान खिलाडी जिन्होंने अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित किया है, वह खेलवृत्ति हेतु आवेदन जिला कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग संजय स्टेडियम गुना से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। दिनांक 31 मई 2022 के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।




कोई टिप्पणी नहीं