आत्म ज्योती दृष्टि हीन आवासीय विद्यालय कन्या विवाह में सहयोग
ग्वालियर- भारत विकास परिषद शाखा समपर्ण ने आत्म ज्योती दृष्टि हीन आवासीय विद्यालय बंगला नः 25 गोले का मन्दिर थाने के पीछे विधालय की कन्या बबीता कुशवाहा के विवाह में गृहस्थ जीवन का समान दीवान, ड्रेसिंग टेबल, गदे चदर पिलो, 2 डिनर सैट, 4कुर्सी टेबल कासैट, कारपेट, केसटरोल कंबल, शोल, सिगांर बोक्स, पर्स, 11 साडी आदि समान दिया ।
कार्यक्रम के संयोजक संजय धवन ने बताया कि जब विधालय से कन्या के विवाह में सहयोग का कहा तो हमने आपने पदाधिकारियों ओर सदस्यों से चर्चा कर इस पुनीत कार्य को हम कर पाए ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रान्तीय महिला प्रमुख अलका कुशवाहा जी अध्यक्षता प्रान्तीय महासचिव सुधीर अग्रवाल जी ने की विशिष्ट अतिथि विधालय की अध्यक्ष श्रीमती शीला मोदी, अधिक्षिका रजनी मुले, सचिव चारू सेठ थी संचालन सचिव मधु धीमान, शब्दों से स्वागत अध्यक्ष विम्मी सचदेवा ने किया सहयोग अलका भारद्वाज, पुष्पा प्रजापति, सीमा शर्मा, मधु धवन, रेखा अग्रवाल, शशि लक्षणे, मधु मांडिल, मीना दुदावत, मोनिका शिवहरे अनिता कपूर थी । इस अवसर पर भूपेन्द्र शर्मा, प्रदीप लक्षणे, अनूप अग्रवाल, महेश धीमान, नरेन्द्र शिवहरे, पंकज शर्मा, विजेन्द्र कुशवाहा, डॉ राकेश खरे एंव स्कूल टीचर स्टाफ मोजूद थे सभी का सम्मान मोतियों की माला पहना कर स्मृति चिन्ह देकर किया सभी का आभार प्रकट किया, पर्यावरण का संदेश देने के उद्देश्य से पर्यावरण प्रेमी प्रदीप लक्षणे ने कन्या को मोगरे का पौधा भेंट किया।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं