कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा श्री मोहरलाल सहरिया को प्रदान की ट्रायसाईकिल
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा श्री मोहरलाल सहरिया को प्रदान की ट्रायसाईकिल
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आवेदन देकर की गयी थी मांग
जनसुनवाई के दौरान 95 आवेदनों का किया निराकरण
गुना -जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आवेदकों से आवेदन लेकर एवं चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज जनसुनवाई के दौरान ग्राम अजरोडा तहसील बमोरी जिला गुना के श्री मोहरलाल पुत्र श्री दौलतराम सहरिया द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह पैरों से नि:शक्त है। इस हेतु उन्हें ट्रायसाईकिल प्रदान की जावे। कलेक्टर द्वारा आवेदन पर विचार कर तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को ट्रायसाईकिल प्रदाय करने के आदेश दिए। प्राप्त आदेशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तत्काल ट्रायसाईकिल उपलब्ध करायी गई। अपनी समस्या का त्वरित निदान पाकर आवेदक श्री मोहरलाल द्वारा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्न आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जिनमें गेहूंखेडी तहसील चांचौडा के श्री मांगीलाल ने जमीन बंधक मुक्त कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया दिया। कलेक्टर द्वारा एसडीएम चांचौडा को आवेदन प्रेषित कर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम घनौरिया तहसील बमोरी के अर्जुन सहरिया द्वारा कब्जा छुडवाये जाने संबंधी आवेदन दिया। खिरियादांगी तहसील आरोन के श्रीलाल अहिरवार द्वारा भूमि के सीमांकन कराये जाने संबंधी आवेदन दिया। ग्राम पंचायत तेलीगांव जनपद पंचायत चांचौडा जिला गुना की अजब बाई द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत तेलीगांव में पानी की टंकी काफी जर्जर हो गयी है। जर्जर अवस्था होने के कारण टंकी का मटेरियल झड़कर गिर रहा है। इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा पीएचई विभाग को आवेदन दिया गया है, किंतु वर्तमान समय तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। कलेक्टर द्वारा तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नानाखेडी गुना के अक्षय श्रीवास्तव पुत्र स्व. श्री कृष्णगोपाल श्रीवास्तव द्वारा अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर नियुक्ति प्रदाय करने का निवेदन किया। इसी प्रकार ग्राम बटावदा तहसील चांचौडा के श्री सुयश द्वारा विगत एक वर्ष से अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय नही करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर द्वारा उक्त दोनों ही आवेदनों पर समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान वृद्धावस्था पेंशन प्रदाय करने, अतिक्रमण हटाने, विधवा पेंशन प्रदाय करने, भूमि का सीमांकन किये जाने, राशन प्रदाय करने, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिनके संबंध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आज जनसुनवाई के दौरान 95 विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जिनमें रेवेन्यू विभाग से संबंधित 32, नगर पालिका से संबंधित 07, जिला पंचायत गुना 02, पुलिस विभाग से संबंधित 19 समय-सीमा से संबंधित 18, जनपद पंचायत गुना 09, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से 03, शिक्षा विभाग से संबंधित एक आवेदन, विद्युत विभाग से संबंधित 4 आवेदन अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को दिये गये।
आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री बी.के. माथुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने श्री मानसिंह लोधी को प्रदान किये श्रवण यंत्र
गुना -आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्राम सिंघाडी तहसील गुना के श्री मानसिंह पुत्र श्री भंवरलाल लोधी द्वारा अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उन्हें कम सुनाई देने के कारण काफी समस्या आती है। उन्होंने समस्या के निदान हेतु श्रवण यंत्र प्रदाय करने का अनुरोध किया।
अपर कलेक्टर द्वारा आवेदन पर विचार कर तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को श्रवण यंत्र प्रदाय करने के आदेश दिए। प्राप्त आदेशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराये गये। जिन्हें जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा श्री मानसिंह लोधी को श्रवण यंत्र प्रदाय किये गये। अपनी समस्या का त्वरित निदान पाकर आवेदक श्री मानसिंह द्वारा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।




कोई टिप्पणी नहीं