Breaking News

आरोन ब्‍लॉक में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

आरोन ब्‍लॉक में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा प्रदाय किया गया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ


गुना - कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार जिले के विभिन्‍न विकास खण्‍ड पर स्‍वास्‍थ्‍य मेले का आयोजन कर विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आरोन में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। मेले का विधिवत शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्री अशोक रघुवंशी एवं मंडल अध्यक्ष श्री गोविन्द प्रसाद शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषीश्वर एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजेश शर्मा, डॉ. पी. बुनकर (जिला स्वास्थ्य अधिकारी), बी.एम.ओ. डॉ. श्रीकृष्ण सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री संतोष धाकड़ उपस्थित रहे। 


आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिले से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम द्वारा मरीजों की जाँच व उपचार किया गया। जिले से डॉ. आर.एस. भाटी (मानसिक रोग), डॉ. सुनील यादव (मेडीसिन), डॉ. एल.एन धाकड़ (शिशु रोग), डॉ. व्ही.एस. रघुवंशी (नाक, कान, गला), डॉ. राहुल श्रीवास्तव (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. विजय सागरिया (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सविता सूर्यवंशी (फीजियोथेरेपिस्ट), डॉ. निशा धाकड़, डॉ. आकृति लकड़ा, डॉ. कपिल रघुवंशी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अरिहंत ठाकुर, डॉ. आर.एल. पिप्पल, डॉ. महेश राजपूत, डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ. राजकुमार पाल, डॉ. नवीन लकड़ा, डॉ. अशोक अहिरवार (ब्लड बैंक), डॉ. सुदर्शन कुशवाह, श्री के.पी. रघुवंशी एवं श्री सुखलाल अहिरवार नेत्र सहायक एवं अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टॉफ द्वारा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गई।


आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 1500 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य आई.डी. 240, कैंसर रोग स्क्रीनिंग 30 मरीज, कार्डियोलॉजी मरीज 2, मानसिक रोग स्क्रीनिंग 52, अंधत्व निवारण के 134 मरीजों को देखा गया, जिनमें बुजुर्ग व्यक्तियों को चश्में शिविर में प्रदान किये व मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। शिविर के दौरान मलेरिया की 26 स्लाइड बनीं, टी.बी. रोग के 44 मरीजों की जाँच की गई, पैथोलॉजी जाँच 238 मरीजों की. की गई है। ई.सी.जी. 9 मरीजों की की गई। रक्तदान 3 लोगों द्वारा किया गया। आयुष व होम्योपैथी के 214 मरीजों की जाँच कर उपचार किया गया। परिवार कल्याण अंतर्गत 27 लोगों का परामर्श दिया गया व एच.आई.व्ही, एड्स के 70 लोगों को जागरूकता से सम्बन्धित सलाह दी गई। कोविडं वेक्सीनेशन 77 लोगों का किया गया व 40 लोगों के कोविड सेम्पल भी शिविर में लिये गये। कुष्ठ रोग में 22 लोगों की जाँच की जाकर एक नया मरीजा पाया गया। एन.सी.डी. के तहत 139 मरीजों की जांच व उपचार किया गया है।  शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह एवं सहयोगी सम्पन्न की गई। शिविर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा सम्पूर्ण ग्रामवासियों एवं शहरवासियों द्वारा की गई। स्वास्थ्य शिविर शांतिपूर्वक सम्पन्न किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं