Breaking News

घरेलु बिलों की बकाया राशि माफी के प्रमाण पत्र होंगे वितरित

मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के तहत कोविड काल में स्थगित 

घरेलु बिलों की बकाया राशि माफी के प्रमाण पत्र होंगे वितरित



गुना-मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब विद्युत उपभोक्ताओं के व्यापक हित में निर्णय लिया है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे जिन घरेलू उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2020 को विद्युत बिलों की बकाया राशि एवं सरचार्ज को स्थगित किया गया था उसे माफ कर दिया जाए। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 नाम से स्वीकृत इस योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री 07 अप्रैल 2022 को कटनी जिले के स्लीमनावाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाणपत्र वितरण कर योजना को आरंभ करेंगे।

गुना मुख्यालय पर भी मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में एक समारोह "गायत्री मंदिर के सामने स्थित जलसा गार्डन" परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गुना जिला मुख्यालय के हितग्राहियों को बकाया राशि माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए जावेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव करेंगे। 07 अप्रेल 2022 को दोपहर 2 बजे आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के आतिथ्‍य में कटनी जिले के प्रदेश स्तरीय समारोह का जीवंत प्रसारण भी दिखाया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं