Breaking News

रजक महासमाज बनायेगा धोबी घाट पर मंगल भवन, नपा से मांगी अनुमति

रजक महासमाज बनायेगा धोबी घाट पर मंगल भवन, नपा से मांगी अनुमति 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अधिकारीयों ने किया मूर्ति स्थापना स्थल का निरीक्षण

प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, मांगे 50 लाख रुपये


गुना-  रजक महासमाज संगठन जिला गुना धोबी घाट पर मंगल भवन बनाने के लिए तैयारी कर रहा है। इस हेतु नगरपालिका गुना से अनुमति चाही गई है। और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 50 लाख रुपए की मांग गुना जिले की रजक समाज के हित में की है। आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मूर्ति स्थापना स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान रजक महासमाज संगठन के काफी संख्या में महिला पुरुष एकत्रित थे। 

रजक महासमाज संगठन गुना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस संगठन की बैठक स्थानीय सिंधिया पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक में तय किया गया कि धोबीघाट पर रजक धर्मशाला /मंगल भवन बनाने का निर्णय संगठन के लोगों ने लिया है। इस कार्य हेतु रजक महासमाज संगठन के लोगों ने तय किया है कि वर्तमान परिवेश में रजक समाज के लोगों को एक ऐसी रजक धर्मशाला या मंगल भवन की आवश्यकता है जिसमें रजक समाज के लड़का-लड़कियों की शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम संपन्न हो सकें। श्री रजक ने बताया कि इस कार्य को संपन्न करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में गुना जिले की रजक समाज की वर्तमान स्थिति को अवगत कराते हुए बताया है कि जिले में कोई भी रजक समाज की धर्मशाला या मंगल भवन नहीं है। जिसमें शादी इत्यादि कार्यक्रम रजक समाज के लोग कर सकें। यह समाज अत्यंत गरीब है। इस कारण महंगे मैरिज गार्डन और लॉज की व्यवस्था समाज के लोग नहीं कर पाते। इस दुविधा को देखते हुए श्री भड़ेरिया ने एक पत्र मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, और नगरी आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भेजा है। जिसमें लिखा है कि 2 मंजिला मंगल भवन बनाने के लिए 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की जाये, जिससे मंगल भवन बनाने का रास्ता साफ हो सके। 

प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया  ने बताया कि जैसे ही नगरपालिका से अनुमति मिलेगी और शासन से पैसा स्वीकृत होगा रजक महासमाज संगठन गुना द्वारा धोबी घाट पर मंगल भवन बनाने का कार्य शुरू करेगा।

रजक महासमाज संगठन गुना द्वारा रजक समाज के आराध्य देव श्री गाडगे बाबा की मूर्ति की स्थापना के लिए आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेज सिंह यादव सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने धोबी घाट के सामने गाडगे तिराहे पर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने मूर्ति स्थल पर मूर्ति लगाने के बिषय में जानकारी दी। 

मूर्ति स्थल निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा, संभाग अध्यक्ष राकेश नोनेरिया, संभाग मंत्री बंटी झाला, जिला अध्यक्ष दिनेश रजक गुलाबगंज, मनीष रजक, महिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती सीता रजक, मंत्री श्रीमति रेखा रजक, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा रजक, सचिव श्रीमती ममता रजक, श्रीमती राधा रजक, श्रीमति गोरी रजक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रजक, हरिराम रजक, छोटेलाल , दीपक रजक बांसखेड़ी बंटी रजक कबाडी, मिथुन रजक, बसंतीलाल रजक पगारा, राजेश रजक बीलाबावडी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं