पेंशनर्स ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
अशोकनगर-सेवानिवृत अधिकारी/ कर्मचारी पेंशनर महासंघ अशोकनगर द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों के संबंध में एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से स्थानीय विधायक माननीय श्री जजपाल सिंह जी " जज्जी " के माध्यम से आज दिनांक 8 अप्रैल 2022 शुक्रवार को सौंपा गया।
7 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांगें हैं - राज्य कर्मचारियों की भांति 31 प्रतिशत मंहगाई राहत पेंशनर्स को भी शीघ्र स्वीकृत की जावे। छठवें वेतनमान का 32 माह का एरियर भुगतान किया जावे।सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान किया जावे। पेंशनर्स को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया जावे। अथवा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जावे। शासकीय कर्मचारियों के समान पेंशनर्स को भी मृत्यु होने पर ₹ 50000/- ( पचास हजार) एक्सग्रेसिया का भुगतान किया जावे। पेंशनर्स को 80 बर्ष की आयु पर मिलने वाली अतिरिक्त पेंशन का लाभ 70 बर्ष की आयु से लाभ दिया जावे। पेंशनर महासंघ के प्रतिनिधियों को जिला स्तरीय पेंशनर परामर्शदात्री समिति की बैठकों में आमंत्रित किया जावे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष बालचन्द नरवरिया, जिला सचिव शिवनारायण श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह रघुवंशी, हरदयाल सिंह गिल, पी के राजावत, सत्यनारायण गोस्वामी, हरिओम शर्मा ,पी एन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं