Breaking News

भू-माफिया एवं राशन माफियाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही को मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने की सराहना

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भू-माफिया एवं राशन माफियाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही को मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने की सराहना

कलेक्‍टर्स, कमिश्‍नर्स वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में विभिन्‍न कार्यो की मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा


पुलिस द्वारा राशन एवं भू-माफियाओं के विरुद्ध की गई कडी कार्यवाहियों में गुना जिले मध्यप्रदेश में को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला

गुना -गत दिनांक 09 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में पुलिस के जिलेवार कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से ली गई। एनआईसी कक्ष गुना के वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग रूम में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह शामिल हुये। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में माह जनवरी से माह मार्च 2022 मे पुलिस कार्यों की समीक्षा उपरांत गुना पुलिस द्वारा राशन एवं भू-माफियाओं के विरुद्ध की गई कडी कार्यवाहियों में गुना जिले मध्यप्रदेश में को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला है। गुना जिले को यह उपलब्धि माह फरवरी 2022 में थाना राधौगढ़ अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडरों की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ निर्णायक एवं कठोर कार्यवाही की गई थी, जिसमें दो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 319 घरेलू गैस सिलेंडर को जप्त किया गया जाकर दोनों के विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध किये गये थे, जिसके परिणामस्वरूप जिले को संपूर्ण प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला है।


कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा इस सफलता का पूरा श्रेय पुलिस अधीक्षक गुना एवं उनकी टीम तथा जिला प्रशासन की टीम को दिया

इसी प्रकार भू माफियाओं के विरुद्ध भी कडी कार्यवाही की गई, जिसमें जिले के कुख्यात आदतन अपराधी जो विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में वर्ष 1989 से लिप्त रहा है, जिसके विरुद्ध गंभीर धाराओं के करीब तीन दर्जन अपराध दर्ज हैं। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला बदर सहित एनएसए की भी कार्यवाही की जा चुकी थी, जिसकी अवैध संपत्ति की जानकारी जुटाकर उसके अवैध मकान को जमींदोज किया गया तथा करीबन 20 बीघा शासकीय भूमि कीमती करीबन 80 लाख रूपये को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गुना जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा की गयी और जिले को संपूर्ण प्रदेश में तृतीय स्थान मिला है।

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा इस सफलता का पूरा श्रेय पुलिस अधीक्षक गुना एवं उनकी टीम तथा जिला प्रशासन की टीम को दिया है। टीम वर्क के परिणामस्वरूप ही जिले को प्रदेश में राशन एवं माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों में क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। गुना जिला प्रशासन की इस तरह की कार्यवाही आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं