Breaking News

निराश्रित गोवंश के लिए नगर की हौदियों की अव्यवस्थाओं को लेकर गौ सेवा परिषद टीम आरोन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन


आरोन-आज गौ सेवा परिषद टीम द्वारा नगर में घूम रही निराश्रित गोवंश के लिए उचित पानी की व्यवस्था, व नगर की हौदियां की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन  दिया गया। जिसमें नगर परिषद cmo के न होने के कारण नगर परिषद  सीओ जिगर खान को ये ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया की नगर में गौवंश के पानी पीने की हौदियां काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। जिसमें एक होदी थाना परिसर में, दूसरी होदी कन्या शाला के पास, तीसरी होदी सिरोंज रोड पर, तथा चौथी होदी मुक्ति धाम रोड के पास में है। जिसके जानकारी देते हुए आज ज्ञापन दिया। जिसमें सभी हौदियों की मरम्मत की मांग की गई। नगर पालिका द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र अति शीघ्र सभी हौदियों की रिपेरिंग की जाएगी। ज्ञापन देने में गौसेवा परिषद के संस्थापक छोटू ओझा, सदस्य गोलू जोशी,सचिन साहू,सचिन श्रीवास्तव, देवेंद्र सोनी,कुलदीप दांगी,शिवकुमार शर्मा,राज साहू आदि सदस्य मौजूद रहे।

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं