कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने अधिकारियों को किया सम्मानित
श्री हनुमान जन्मोत्सव के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने अधिकारियों को किया सम्मानित
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा लंबित पत्रों की समयवार की गयी समीक्षा
गुना -कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने विगत दिनों हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान टेकरी में विशाल आयोजन हेतु की गयी व्यवस्थाओं एवं सफल संचालन के लिए तैनात विभिन्न अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के टीम वर्क के कारण ही विशाल आयोजन का सफल संचालन संभव हो सका। सभी अधिकारियों ने अपनी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार राघौगढ श्रीमति अनुकृति मिश्रा, कमाण्डेंट होमगार्ड श्री आर.के. पथरोल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्री मुकुल भटनागर, तहसीलदार श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. ऋषिश्वर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डी.एस. जादौन, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री शेख फिरोजुद्दीन पाशा, जिला आबकारी अधिकारी श्री जे.एन. किराडे, उप महाप्रबंधक श्री अजय सिंह तोमर, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. सिसौदिया, पीआईयू श्री अनिल कुमार मिश्रा, सहायक संचालक उद्यान विभाग श्री ए.के. राजपूत, कार्यपालन यंत्री श्री एस.के. जैन सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी ''डी'' ग्रेड में न रहे। शिकायतों का निराकरण कर ग्रेडिंग में सुधार लाएं। साथ ही 300 दिवस एवं 100 दिवस की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने ''डी'' ग्रेड वाले विभागों सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आध्यात्म विभाग, कुटीर एवं ग्राम विभाग, नवीन एवं नवकरणीय विभाग, वित्त विभाग को अपनी रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता से बात कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिचित करें। कलेक्टर द्वारा सीएस मॉनिट, सीएम घोषणाएं तथा मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास से प्राप्त पत्र समय सीमा के पत्र, जनशिकायतें तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आमजनों की शिकायतों को समय पर निराकृत करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी माह में समाधान ऑनलाईन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। समाधान ऑनलाईन के लिए जिन विभागों का चयन किया गया है उनमें विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, राजस्व विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, नगरीय विभाग अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें।
कलेक्टर ने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राशन का वितरण समय पर हितग्राहियों को प्राप्त हो यह सुनिश्चित रहे। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह का खाद्यान्न प्राप्त हो गया है। अभी तक लगभग 55 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक द्वारा दर्ज नही करायी जा रही है उनका आगामी माह का वेतन जारी नही किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बायोमेट्रिक डिवाइस से जारी उपस्थिति सूची के आधार पर ही वेतन आहरण किया जावे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए बताया कि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ खाद्या सुरक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की भी गतिविधियां शामिल की गयी हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तक खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के दौरान पात्र लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर लाभांवित किया जाये।
बैठक में कलेक्टर द्वारा कार्यपालय यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा से अमृत सरोवर योजनांतर्गत तालाबों की जारी एएस एवं टीएस की जानकारी ली गयी। कार्यपालय यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत सरोवर योजना अंतर्गत 35 तालाबों की एएस जारी हुई है तथा 65 तालाबों की टीएस जारी हुए हैं। कलेक्टर द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि संतोषजनक नही पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र शेष रही एएस एवं टीएस जारी करने की कार्यवाही पूर्णं करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्वार एवं रख-रखाव के कार्य समय-सीमा में पूर्णं करने के भी निर्देश दिए। आज समय-सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाईन, समाधान ऑनलाईन, निलंबन के प्रकरण, अवमानना के प्रकरण, भू-माफिया, अवैध उत्खनन परिवहन, फेल ट्रांजेक्शन, मिलावट से मुक्ति अभियान, सहित लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
समय-सीमा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी. सिण्डोस्कर, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, श्री अक्षय तेम्रवाल, वंदना राजपूत, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री बी.के. माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ऋषिश्वर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. सिसौदिया, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं