एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं आईसीपीएस कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
गुना-कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष गुना में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं आईसीपीएस कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में किशोर न्याय अधिनियम 2015 आदर्श नियम 2016 लैंगिक अपराधों मे बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजना वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी श्रीमति रेखा सक्सेना प्रभारी प्रशासक द्वारा दी गयी एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 व लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी श्री आर.बी. गोयल सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गयी। आयोजित प्रशिक्षण में श्री दीपक शर्मा विधिक सहायता अधिकारी गुना द्वारा न्यायालय में की जाने वाली कार्यवाही एवं विधिक सेवा से संबंधित सेवाओं, मध्यप्रदेश प्रतिकर अधिनियम 2015 आदि योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. जादौन द्वारा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के बारे मे जानकारी दी एवं प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का अभार व्यक्त किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं