पतंजलि योग समिति ने स्वामी दयानंद जन्मोत्सव मनाया
पतंजलि योग समिति ने स्वामी दयानंद जन्मोत्सव मनाया
गुना -पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जो 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्वामी देव दयानंद जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से स्वतंत्रता पार्क गुना में योग कक्षा में यज्ञ का कार्यक्रम रखा जोकि औषधीय सामग्री से यज्ञ किया गया साथ में सामूहिक रुप से तेरह सूर्य नमस्कार जो कि 1 जनवरी से ही नियमित हमारी योग कक्षा के चल रहे हैं और वेद पाठ का भी आयोजन किया गया औषधी यज्ञ में गिलोय नीम सो सॉरी के पौधे वितरित किए सभी को मिलाकर शुद्ध गाय का घी के द्वारा जिससे कि प्राकृतिक रूप से वातावरण शुद्ध हो ऐसा यज्ञ किया गया औषधि यज्ञ के विषय में राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी ने बताया कि इस तरह का औषधीय के द्वारा पूरा वातावरण शुद्ध होता है और जहरीले जीवाणु जो भी वातावरण में होते हैं उनका इससे नाश हो जाता है और प्राणवायु भी शुद्ध होती है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारे संरक्षक श्री हरि सिंह यादव जिला प्रभारी श्री बाबू लाल यादव और आज का यज्ञ लीला श्रीवास्तव एवं आरके श्रीवास्तव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में रीना जैन सुनीता गर्ग भानु तोमर अभिलाषा जैन अजय जैन सुषमा रघुवंशी देवेंद्र रघुवंशी वैष्णवी रघुवंशी किरन राठोर बंसल बहन जी शिवहरे जी आदि लोग शामिल हुए और सभी ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास और यज्ञ भी किया



कोई टिप्पणी नहीं