Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा सुरक्षाकर्मियों एवं सुपरवाईजर की भर्ती हेतु विकास खण्‍ड स्‍तर पर विभिन्‍न तिथियों में रोजगार कैंप का आयोजन

03 फरवरी को आरोन विकास खण्‍ड अंतर्गत आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर आरोन में रोजगार कैंप का आयोजन


गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा सुरक्षाकर्मियों एवं सुपरवाईजर की भर्ती हेतु विकास खण्‍ड स्‍तर पर विभिन्‍न तिथियों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 दीनदयाल अन्‍त्‍योदय योजना राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्‍न तिथियों में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक विकास खण्‍ड स्‍तरीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। 

उन्‍होंने बताया कि दिनांक 03 फरवरी 2022 को आरोन विकास खण्‍ड अंतर्गत आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर आरोन में, 04 फरवरी को चांचौडा विकास खण्‍ड अंतर्गत सिलाई केन्‍द्र तहसील परिसर कुंभराज में, 07 फरवरी को विकास खण्‍ड गुना अंतर्गत सावित्री बाई फुले भवन जनपद पंचायत परिसर हनुमान चौराहा गुना में, 08 फरवरी को विकास खण्‍ड राघौगढ अंतर्गत बीआरसी भवन जनपद पंचायत परिसर राघौगढ में तथा 09 फरवरी 2022 को विकास खण्‍ड बमोरी अंतर्गत आजीविका भवन तहसील परिसर थाने के पीछे बमोरी में विकास खण्‍ड स्‍तरीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। 

उन्‍होंने बताया कि उक्त रोजगार कैम्प में ऐसे युवक जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी. वजन 56-90 किलोग्राम, सीना 76-85 से.मी. है, सम्मिलित हो सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं