Breaking News

अनियमितता, कमियां पाये जाने पर लगभग आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने किया सघन दौरा, किये औचक निरीक्षण

हर घर नल जल योजना, आंगनबाडी, स्‍कूल, स्‍टापडेम एवं स्‍वच्‍छता का किया निरीक्षण

अनियमितता, कमियां पाये जाने पर लगभग आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी



गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. जिले में क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यो एवं योजनाओं का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्‍टर द्वारा विकास खण्‍ड चांचौडा के ग्राम आरन्‍या एवं देहरी में पहुंचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। 

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने चांचौडा विकास खण्‍ड के ग्राम आरन्‍या में ''हर घर नल से जल'' योजनागंतर्गत कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नलों में टोटियां नही पाये जाने एवं शासन निर्धारित गुणवत्‍ता नही पाये जाने, कार्य अधूरा पाये जाने पर कलेक्‍टर द्वारा नाराजगी व्‍यक्‍त करते कार्यपालन यंत्री, उप यंत्री एवं सहायक यंत्री को तत्‍काल नोटिस जारी किये गये। निरीक्षण के दौरान संबंधित एसडीओ, उपयंत्री से पूछे जाने पर उन्‍हें ग्राम स्‍तरीय समिति के बारे में जानकारी नही होने की बात से कलेक्‍टर काफी नाराज हुए। कलेक्‍टर द्वारा ग्राम के स्‍कूल एवं आंगनबाडियों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ग्राम के स्‍कूल में मध्‍यान्‍ह भोजन मीनू अनुसार नही पाया गया। जिसके चलते कलेक्‍टर द्वारा संबंधित बीआरसी एवं शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाडी निरीक्षण के दौरान भोजन मीनू अनुसार नही पाये जाने एवं भोजन की गुणवत्‍ता अच्‍छी नही पाये जाने पर कलेक्‍टर द्वारा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये। 

कलेक्‍टर द्वारा पंचायतों में स्‍वच्‍छता में साफ-सफाई नही पाये जाने से एवं गंदगी के ढेर देखकर संबंधित सचिव एवं जीआरएस को नाटिस जारी करने के भी निर्देश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिये गये। 

कलेक्‍टर द्वारा विकास खण्‍ड चांचौडा अंतर्गत ग्राम देहरी में भी क्षेत्र भ्रमण कर स्‍टाप डेम का स्‍थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने देहरी ग्राम में नरेगा अंतर्गत तालाबों का तथा स्‍टापडेम का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्‍टाप डेम चयन सही नही होने सहित कई खांमियां पायी जाने के चलते कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिये कि वह पूरे मामले की जांच करें, पुर्नमूल्‍यांकन करें तथा जांच प्रतिवेदन 3 दिवस के अंदर प्रस्‍तुत करें। 

आज निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा ग्रामीणों से स्‍वयं चर्चा कर योजनाओं के लाभ एवं अन्‍य कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा कमियां पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा सुश्री वंदना राजपूत, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, ईईपीएचई, एसडीओ पीएचई सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं