Breaking News

कलेक्‍टर के सख्‍त निर्देशों के चलते पुलिस अधीक्षक एवं राजस्‍व विभाग की संयुक्‍त कार्यवाही से ढाई करोड़ की शासकीय भूमि करायी अतिक्रमण मुक्‍त

जनसुनवाई में कलेक्‍टर को लगाई गुहार, 

कलेक्‍टर के सख्‍त निर्देशों के चलते पुलिस अधीक्षक एवं राजस्‍व विभाग की संयुक्‍त कार्यवाही से ढाई करोड़ की शासकीय भूमि करायी अतिक्रमण मुक्‍त


गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में भू-माफिया के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत पुरैनी के ग्राम पुरैनी के समस्त ग्रामवासियों के समक्ष ग्राम की शासकीय भूमि सर्वे कमांक 201, 204 कुल किता 2 रकबा कुल रकबा 8.428 हे0 भूमि जो पूर्व में तालाब हेतु सुरक्षित थी, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 2,50,00,000  (दौ करोड़ पचास लाख) रूपये है। अतिक्रामक दिगपालसिंह पुत्र हरवीरसिंह यादव निवासी पुरैनी का शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर सरसों की फसल बोई गई थी। जिसे आज राजस्‍व एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्‍त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा भूमि को सचिव ग्राम पंचायत पुरैनी श्री दिनेश रघुवंशी को सुपुर्दगी में दिया गया। 

तहसीलदार तहसील गुना श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने बताया कि न्यायालय नायब तहसीलदार वृत उमरी तहसील गुना ग्रामीण में प्र0क0 117अ68/2021-22 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिसमें दिनांक 02.02.2022 को बेदखली आदेश पारित कर आज दिनांक 03.02.2022 को अतिक्रमण भूमि को मुक्त करने हेतु दल गठित कर एस0डी0एम0 श्री वीरेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में मौके पर तहसीलदार गुना नगर, थाना प्रभारी पुलिस थाना केन्ट पुलिस बल एवं राजस्व अमला के साथ भूमि को अतिकमण से मुक्त कराया गया।

उल्लेखनीय है की जनसुनवाई में समस्त ग्रामवासी पुरैनी द्वारा की गई शिकायत संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गुना एवं तहसीलदार गुना नगर को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन अतिकमण भूमि को मौके से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं