Breaking News

नानाखेडी क्षेत्र में युवक के हाथ-पैर बांधकर मारपीट करने के मामले में गुना पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नानाखेडी क्षेत्र में युवक के हाथ-पैर बांधकर मारपीट करने के मामले में गुना पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मारपीट करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर, तीन आरोपियों को किया तत्काल गिरफ्तार


गुना- दिनांक 04 फरवरी 2022 को फरियादी अजय पुत्र मोतीलाल धाकड़ उम्र 30 साल निवासी ग्राम चतराई हाल पिपरैदा खुर्द थाना केंट द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आज सुबह सचेन्द्र साहू, दुर्गेश साहू, जगदीश साहू, संध्या साहू, राजकुमारी साहू सहित 3-4 अन्य लोग उसके घर में घुस आये और पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौच कर उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उसे घर से बाहर लाकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी पत्नि के साथ भी उन लोगों द्वारा मारपीट की गई, जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना केंट में अप.क्र. 90/22, धारा 452, 324, 323, 294, 506, 147, 148 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी आशय का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। 

हाथ-पैर बांधकर मारपीट करने के वायरल वीडियो के गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो में मारपीट करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के तत्काल निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर तीन आरोपियों 1-सचेन्द्र साहू, 2-संध्या साहू एवं 3-राजकुमारी साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है और जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।

उल्लेखनीय है कि वीडियो में जिस अजय धाकड़ की मारपीट की जा रही है, उसके विरुद्ध माह मार्च 2021 में केंट थाने में एक युवती द्वारा छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था। लेकिन छेड़छाड़ से पीडित युवती एवं उसके पीरिजनों को बीच-बीच में शंका हुई कि अजय धाकड़ अब भी युवती को छिप-छिपकर देखता है एवं छेड़छाड़ करता है। इस बात पर से आज दिनांक 04 फरवरी को युवती व उसके परिजनों एवं अन्य समाजजनों द्वारा एकत्रित होकर छेड़छाड़ करने वाले अजय धाकड को पकड़कर रस्सी से बांध लिया और उसके साथ लाठी, डंडों से मारपीट की गई। इस बीच अजय धाकड की पत्नि द्वारा बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

कोई टिप्पणी नहीं