नगर पालिका प्रशासक, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने ली स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में बैठक
नगर पालिका प्रशासक, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने ली स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में बैठक
संपत्ति कर पुर्ननिर्धारण के अधिकार सौंपे पीओ डूडा को
गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ली गयी। आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा संपत्तिकर के पुर्ननिर्धारण का अधिकार पीओ डूडा को दिया गया है। आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव, श्री सुधीर श्रीवास्तव सहित नगर पालिका विभाग के यंत्री, उपयंत्री एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में संपत्तिकर के संबंध में जानकारी दी गयी कि संपत्ति कर पुर्ननिर्धारण के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेजा जायेगा तथा पीओ डूडा द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 रैंकिंग के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों को स्वच्छता के मानक अनुसार टास्क पूरे करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त विभागों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फरवरी माह 'स्वच्छता माह' के रूप में मनाया जाना है। स्वच्छता माह हेतु सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय को निर्देशित किया गया तथा गुना नगरीय क्षेत्र की तरह सभी नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था सुदृढ रखने के निर्देश दिए गये।



कोई टिप्पणी नहीं