Breaking News

23 फरवरी को संत श्री गाडगे बाबा की मूर्ति का होगा गुना में आगमन

23 फरवरी को संत श्री गाडगे बाबा की मूर्ति का होगा गुना में आगमन

जयंती पर कलश यात्रा के साथ ही होगा जगह-जगह भव्य स्वागत


गुना। 23 फरवरी को गुना में संत श्री गाडगे बाबा की नई मूर्ति का नगर आगमन होगा। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गो से एक भव्य चल समारोह मूर्ति का निकाला जाएगा। जिसके साथ ही कलश यात्रा और जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम भी रजक महासमाज संगठन जिला इकाई गुना ने रखा है। इस दिन संत श्री गाडगे बाबा की जयंती भी है। 

रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश सचिव राजेश रजक मातापुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में तय किया गया कि रजक महासमाज संगठन के द्वारा जयपुर में मूर्ति का निर्माण कराया गया है, इस मूर्ति का गुना में नगर प्रवेश 23 फरवरी को होगा और एक भव्य चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से बाबा की मूर्ति का निकाला जाएगा। 

चल समारोह में कलश यात्रा, अखाड़ा, घुड़सवार, बग्गी के साथ ही रजक समाज के महिला पुरूषो का सैलाब भी साथ में चलेगा।

जयपुर में मूर्ति का निर्माण अंतिम दौर में है। और जयपुर के कारीगर पूरी तैयारी के साथ मूर्ति का गुना में 23 फरवरी को नगर आगमन करवाएंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने बताया कि रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के द्वारा राष्ट्रीय संत और रजक समाज के आराध्य देव की मूर्ति का निर्माण जयपुर में कराया जा रहा है। और यह पहला अवसर है जब समाज के आराध्य देव की मूर्ति बनकर गुना में 23 फरवरी को गुना में नगर प्रवेश होगा। इसके बाद मूर्ति की स्थापना शहर में प्रशासन की अनुमति के बाद कराई जाएगी। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया, प्रदेश सचिव राजेश रजक, प्रदेश मंत्री राजकुमार रजक, संभाग अध्यक्ष राकेश रजक, मंत्री बंटी झाला, जिला अध्यक्ष दिनेश रजक गुलाबगंज, युवा अध्यक्ष सोनू रजक मगरौडा, 

जिला उपाध्यक्ष हरिराम रजक, रामपाल रजक, जगदीश रजक, कमलेश वासत्री, हरिचरण रजक, अमरनाथ रजक, बंटी रजक कबाड़ी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं