108 पूर्णकालिक महिला प्रचारक करेंगी भारत में गीता का प्रचार
108 पूर्णकालिक महिला प्रचारक करेंगी भारत में गीता का प्रचार
बसंत पंचमी से हुआ वृहद गीता प्रचार का शुभारंभ
गीता प्रचार अभियान को मिले नए आयाम
गुना। अंतर्राष्ट्रीय नि:शुल्क गीता प्रचार मिशन भारत के तहत बसंत पंचमी से मां सरस्वती की पूजन कर देश के 12 प्रांतों में श्रीमद् भगवद् गीता का नि:शुल्क वितरण किया गया। गीता मिशन प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक नि:शुल्क गीता प्रचार मिशन से जुड़कर अंचल सहित देशभर में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने रूचि दिखाई है। पश्चिम बंगाल कलकत्ता की श्रीमती विजयश्री रावत (सह संयोजिका मिशन भारत), उप्र महिला संयोजिका एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती रश्मि पांडे मंथन, हरदोई उप्र से सुशीला दीक्षित, विट्टन सिंह एवं अलीगढ़ उप्र में रश्मि जी, सुनीता शुक्ला सीतापुर, सीमा सोनी भक्ति मल्हावा हरदोई को महिला प्रमुख संयोजिका बनाया गया है। राजस्थान की संयोजिका श्रीमती नमिता खंडेलवाल, कलकत्ता शहर की संयोजिका विनीता झारखंडी, गुना मप्र की महिला प्रमुख श्रीमती ऊषा विजयवर्गीय, कुसुम शर्मा, मप्र की संयोजिका श्रीमती कविता शर्मा, झारखंड की संयोजिका श्रीमती विनीता खंडेलवाल, गुजरात प्रांत की संयोजिका श्रीमती सरोज गोस्वामी, महाराष्ट्र एवं पश्चिमी मप्र की प्रमुख संयोजिका श्रीमती ज्योति शर्मा सहित मातृशक्ति ने बड़े स्तर पर नि:शुल्क गीता वितरण किया।
वहीं नर सेवा नारायण सेवा के तहत गायों की सेवा, भूखों को भोजन, प्यासों को पानी पिलने, प्राणी मात्र की सेवा करने, अभावग्रस्तों को वस्त्र, दवा वितरण एवं सहायता करने का संकल्प लिया। अंतर्राष्ट्रीय गीता प्रचार मिशन भारत के प्रचार हेतु सहसंयोजिका श्रीमती विजयश्री रावत कोलकत्ता एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती रश्मि पांडे मंथन लखनऊ को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिशन प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक प्रथम दौर में देशभर में 108 स्थाई महिला प्रचारकों ने नि:स्वार्थ भाव से आजीवन नि:शुल्क गीता वितरण करने का संकल्प लिया है।



कोई टिप्पणी नहीं