Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने किया उचित मूल्‍य दुकान झागर का औचक निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने किया उचित मूल्‍य दुकान झागर का औचक निरीक्षण


गुना- कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए.  द्वारा आज विकास खण्‍ड बमोरी की उचित मूल्‍य दुकान झागर का औचक निरीक्षण किया। कलेक्‍टर द्वारा आज बमोरी के ग्राम झागर स्थित उचित मूल्‍य दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा उचित मूल्‍य दुकान के राशन स्‍टाक, राशन वितरण की जानकारी उचित मूल्‍य दुकान के विक्रेता से ली। इस दौरान उन्‍होंने राशन प्राप्‍त कर रहे लोगों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली।

 निरीक्षण के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं