रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन के मामले में 4 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन के मामले में 4 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त
तहसीलदार आरोन एवं पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही
गुना- कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन के विरूद्ध तहसीलदार आरोन श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जप्त किया गया है। तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम शहरोख में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते पुलिस बल आरोन एवं तहसीलदार के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन कर रही 4 ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त किया गया है। जप्त ट्रैक्टर-ट्रालियों को थाना आरोन में रखा गया है साथ ही संबंधितों के विरूद्ध विधिवत मामला पंजीबद्ध किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं