आनंद ट्रेड्स अहमदाबाद द्वारा सोनी प्रिंटिंग प्रेस गुना के साथ फ्रोड
गुना-आनंद ट्रेंड्स अहमदाबाद द्वारा व्हाट्सअप पर सोनी प्रिंटिंग प्रेस गुना को माल दिखाया गया था कि हम सस्ते दामों पर माल बेचते हैं जरूरत हो मांगा लेना जिसका विगत दिनों 24 दिसंबर 2021 को सोनी प्रिंटिंग प्रेस मालिक शुभम् सोनी ने 33000 हजार रुपए का आर्डर पेटीएम द्वारा नगद पेमेंट कर दिया जिसका आज दिनांक तक ना ही माल निकाला ना ही कोई जवाब दिया बल्कि शुभम् सोनी का नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। जिसका आवेदन गुना सिटी कोतवाली में शुभम् सोनी द्वारा दिया गया है आनंद ट्रेड्स अहमदाबाद का मोबाइल नंबर 9986138845 आज भी चालू है पैसे आनंद टेंडर्स एयू स्माल फायनेंस बैंक के खाते में जमा किया गया है
अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है अथवा नहीं क्योंकि इस तरह के फ्रोडो द्वारा अनेक लोग फस चुके हैं परन्तु अनेक लोग प्रशासन का साथ नहीं देते हैं जिसकी वजह से ऐसे लोग बचकर निकल जाते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं