Breaking News

लहरकोटा में राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन


गुना -जिले में म्‍याना अंतर्गत लहरकोटा में 24 जनवरी 20222 को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। सहायक विकास खण्‍ड अधिकारी श्री अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम अंतगत स्‍व-सहायता समूह म.प्र.डे राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्‍ड गुना द्वारा गठित स्‍व-सहायता समूहों से जुडे़ परिवारों की 5 से 20 वर्ष की 60 बालिकाएं सम्मिलित हुई। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र में अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने वाली 5 बालिकाओं (तोशीम, अर्शी, सिमरन, ज्‍योति, मौसमी) को फूल माला एवं शिल्‍ड से सम्‍मानित किया गया। वहीं आरसेटी द्वारा सभी  प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रही महिलाओं और बालिकाओं को ड्रेस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लहरकोटा के सरपंच एवं माध्‍यमिक विद्यालय के शिक्षकगण व आंगनबाडी कार्यकर्ता अन्‍य ग्रामों से समूह की दीदी सम्मिलित रही। कार्यक्रम का संचालन मिलन ग्राम संगठन द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं