रजक महासमाज संगठन छोटे रूप में मनाएगा संत श्री गाडगे जयंती
गुना। रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन जिला इकाई गुना की आज बैठक स्थानीय सिंधिया पार्क में संपन्न हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि संत श्री गाडगे बाबा की जयंती मकरावदा डैम पर छोटे रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश मंत्री राजकुमार रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी लोगों ने तय किया कि इस बार कोरोना वायरस के आंकड़े को देखते हुए, सुरक्षा को ध्यान में रखकर रजक समाज के आराध्य देव संत श्री गाडगे बाबा की जयंती मकरावदा डैम पर छोटे रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई जावेगी। आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, प्रदेश मंत्री राजकुमार रजक, संभाग अध्यक्ष राकेश नोनेरिया, जिला अध्यक्ष दिनेश रजक गुलाबगंज, जिला प्रभारी घनश्याम वासत्री, जिला अध्यक्ष दिनेश रजक, उपाध्यक्ष हरिराम रजक, रामपाल रजक, राजू रजक पुरानी छावनी, मिथुन रजक, श्रीराम रजक, कमलेश वासत्री, राजू रजक, महेश रजक, सहित अनेक समाज बंधु



कोई टिप्पणी नहीं