Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि को देखते हुए क्षतिपूर्ति आंकलन के दिये निर्देश

 


गुना
-कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2022 की रात्रि को हुयी असमय ओलावृष्टि को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर क्षतिपूर्ति आंकलन के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशों के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा द्वारा बताया गया कि तहसील चांचौड़ा के 34 ग्राम एवं कुंभराज तहसील के 17 ग्राम, विकास खण्‍ड चांचौडा के कुल 51 ग्रामों में एक पट्टी में ओलावृष्टि हुयी है। 

कलेक्‍टर के निर्देशानुसार दिनांक 06 जनवरी 2022 को ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा, तहसीलदार चांचौडा एवं एसएडीओ कृषि चांचौड़ा द्वारा नजरिया सर्वे कार्य करते हुए बताया कि ग्राम आमासेर, नेसकलां, कुडरिया, ब्रह्मपुरा, मुरैला, कालीपीपल, पेंची, नाईपुरा, बिंजारी में सरसों एवं धनिया की अधिक फसल प्रभावित हुयी है, जबकि गेहूं, चना फसल आंशिक प्रभावित हुयी है। नजरीय आंकलन में 5 से 50 प्रतिशत फसल नुकसानी की संभावना है। जिसके सर्वे कार्य में पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारियों का दल गठन कर वास्‍तविक सर्वे किये जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा़ द्वारा गठित दल को दिये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं