Breaking News

कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही करने पर सख्त कार्रवाई

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में की जा रही है सख्‍त कार्यवाही  

कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही करने पर 123 को भेजा गया खुली जेल  


गुना -जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से मास्‍क नही लगाने वालों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। मास्‍क नही लगाने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करने वालों के विरूद्ध गुना शहर में खुली जेल अंबेडकर भवन में स्‍थापित की गयी है। जहां मास्‍क नही लगाने वालों को दण्‍ड स्‍वरूप खुली जेल में रखा जावेगा।   

पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा के लिए खुली जेल की स्‍थापना अंबेडकर भवन में की गयी है। इसी क्रम में आज 19 जनवरी 2022 को मास्‍क नही लगाने वाले 123 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए खुली जेल में रखा गया। उन्‍होंने बताया कि मास्‍क नही लगाने वालों के विरूद्ध खुली जेल की यह कार्यवाही सतत् रूप से जारी रहेगी। उन्‍होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनिवार्य रूप से मास्‍क लगाने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का आवश्‍यक रूप से पालन करें। 




कोई टिप्पणी नहीं