Breaking News

ADOPT AN ANGANWADI" के अंतर्गत कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने मारकीमहू स्थित आंगनबाडी को लिया गोद

 ADOPT AN ANGANWADI"  के अंतर्गत कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने मारकीमहू स्थित आंगनबाडी को लिया गोद

जिले में सबसे पहले आंगनबाडी को गोद लेकर अभिनव कार्यक्रम का किया शुभारंभ


गुना - प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार तथा शासन के निर्देशों के अनुक्रम में "ADOPT AN ANGANWADI"  के अंतर्गत आंगनबाडियों को गोद लेकर सहयोग प्रदान करने की व्‍यवस्‍था की गयी है। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने fजिले के दूरस्‍थ ग्राम स्थित मारकीमहू की आंगनबाडी को गोद लेकर इस अभिनव कार्य में सहयोग प्रदान करने की पहल की। कलेक्‍टर द्वारा जिले में सबसे पहले आंगनबाडी को गोद लेकर इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। कलेक्‍टर ने अपील करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री की पहल को सभी इच्छुक दानदाताओं, सहयोगकर्ताओं एवं स्वयं भी यथासंभव आंगनवाड़ी केंद्र गोद लेकर अपना सहयोग प्रदान करें। जनसहयोग से स्थानीय केंद्रों को न केवल मदद मिलेगी अपितु इससे केद्रों की कार्य क्षमता एवं विश्‍वसनीयता भी बढ़ेगी।  1002 आबादी वाले ग्राम मारकीमहू स्थित आंगनबाडी़ केन्‍द्र में 3-6 वर्ष के बच्‍चों की संख्‍या 41, 3 माह से 6 वर्ष के बच्‍चों की संख्‍या 38, गर्भवती माताएं 8 तथा धात्री माताओं की संख्‍या 7 है। 

महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जादौन ने बताया कि इस कार्यक्रम तक पहॅुच हेतु बेब लिंक https://mpwcdmis.gov.in/awcadoptionDetails.aspx एवं मिस्ड कॉल नम्बर 8989622333 जारी किया गया है। इस लिंक पर जाकर अथवा मिस्ड कॉल कर पंजीयन की कार्यवाही की जा सकती है। लिंक पर जाने पर एक पंजीयन फार्म उपलबध होगा इस फॅार्म को भरने के उपरान्त संबंधित व्यक्ति/संस्था को जिले के आंगनबाडी केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। व्यक्ति/ संस्था द्वारा अपनी रूचि अनुसार आंगनबाडी केन्द्रों का चयन कर अंगनबाडी केन्द्रों के लिए आवश्यक सहयोग दिया जा सकता है। सहयोग राशि चैक/बैंक ड्राफ्ट द्वारा ‘‘अटल बाल मित्र'' गुना के नाम से दिया जा सकता है। सामग्री आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर सीधे दी जा सकेगी ।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डीएस जादौन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 97135 आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं तथा 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान की जाती है।

     आगंनवाडी सेवाओं को अधिक प्रभावी और बालरुचि योग्य बनाने हेतु शासन निरन्तर प्रयासरत है। आंगनवाडी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु सामाजिक सहभागिता एवं जागरुकता आवश्यक है। हमारा उद्देश्य हैं कि आगंनवाडी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनका समग्र विकास संभव हो।

     इसी उद्देश्य से ऐसे दानदाताओं/सहयोगकर्ताओं को आगंनवाडी केन्द्रों से सम्बद्ध किया जा रहा है, जो आंगनबाडी़ केन्द्र को Adopt  कर इन केन्द्रों की आधारभूत आवश्यकताओं एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता कर सकें। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था इन आगंनवाडी केन्द्रों को Adopt कर निम्न सेवाओं में सहयोग प्रदान कर सकते हैं : -

1 अधोसंरचना मूलक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग

आगंनवाडी भवन एवं परिसर हेतु भूमि

नवीन आगंनवाडी भवन का निर्माण

अतिरिक्त कक्षों का निर्माण

भवनों में मरम्मत कार्य एवं रंगाई पुताई

केवल रंगाई पुताई

पूर्व से निर्मित भवनों में बाउंड्रीवाल का निर्माण

झूला, फिसलपट्टी,सीसा,डबलवार,आदि

स्थायी प्रकृति के फर्नीचर

2 अन्य आधारभूत सेवाऐं

बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग

यूनिफार्म

गर्म कपड़े स्वेटर कैप आदि

जूते-चप्पल

बैग

अन्य आवश्यक सामग्री

3. स्वास्थय एवं पोषण सेवाओं में सहयोग

कुपोषित बच्चों को सुपोषित करना

पोषण सेवाओं में सहयोग

4 अन्य सेवाऐं

व्यक्ति अथवा संस्था अपना पंजीयन कर एक अथवा अधिक आगनवाड़ी केन्द्रों को Adopt कर उसकी सम्पूर्ण आवश्यकताओं की जवाबदारी ले सकते हैं ।

सहयोग प्रदाय करने की प्रक्रिया

जिला स्तर पर जिला कलेक्टर सहयोग के रूप में राशि प्राप्त कर सकेंगे। राशि चेक / बैंक ड्राफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जाएगी। जन-सहयोग से प्राप्त होने वाली वस्तुएं / समान ग्राम स्तर / आंगनवाड़ी स्तर पर गृहण किये जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं