Breaking News

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने किया लोकतंत्र सेनानियों का सम्‍मान

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने किया लोकतंत्र सेनानियों का सम्‍मान

लोकतंत्र सेनानी श्री किशोरीलाल चौरसिया के निवास पर किया भोजन


गुना -शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ लोकतंत्र सेनानियों को जिले के अधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्‍मानित किया गया। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री किशोरीलाल चौरसिया के निवास पर जाकर उनका शाल एवं श्रीफल से सम्‍मान किया तथा उनके साथ भोजन भी किया। 

 इसी प्रकार संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री संजीव केशव पाण्‍डे द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री अतुल कुमार लुम्‍बा को उनके निवास सावित्री भवन लक्ष्‍मीगंज गुना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डीएस जादौन द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री प्रकाश नारायण अग्रवाल को उनके निवास उदासी आश्रम गली सदर बाजार गुना, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग श्री राजेन्‍द्र कुमार जाटव द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्रीमति मणिकांता को उनके निवास वार्ड क्रमांक 6 पायगा मोहल्‍ला, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री रामप्रसाद शिवहरे को उनके निवास महात्‍मा गांधी रोड राघौगढ, तहसीलदार कुंभराज द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री राधेश्‍याम शर्मा को उनके निवास मण्‍डी रोड कुंभराज, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कुंभराज द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री बृजमोहन मैथिल (ओझा) को उनके निवास मण्‍डी रोड कुंभराज, नायब तहसीलदार कुंभराज द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री राधारमण राठी को उनके निवास कुंभराज, अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री रामबाबू साहू को उनके निवास खतौली रोड बीनागंज तथा मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चांचौडा द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्रीमति श्‍यामा गुप्‍ता को उनके निवास स्‍टेट बैंक के पास चांचौडा में शाल एवं श्रीफल से स‍म्‍मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं