राशन वितरण में अनियमितता पाये जाने पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटरा की गयी सील
राशन वितरण में अनियमितता पाये जाने पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटरा की गयी सील
दुकान संचालक ने नही करने दिया निरीक्षण
गुना -सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण के निरीक्षण के लिए कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की गयी है। नियुक्त अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर द्वारा 25 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे कोटरा ग्राम स्थित पीडीएस दुकान का सामान्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडीएस संचालक श्री रूप सिंह मीना द्वारा नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर को निरीक्षण नही करने दिया तथा उचित मूल्य दुकान बंद कर चले गये।
संपूर्णं घटनाक्रम की जानकारी नायब तहसीलदार द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वंदना राजपूत को दी गयी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वंदना राजपूत द्वारा राजस्व, खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग का दल लेकर दुकान का निरीक्षण करने पहुंची। दुकान खुलवाकर निरीक्षण में अनियमितता पायी गयी। उक्त अनियमितता के चलते दुकान संचालक रूप सिंह मीना एवं उनके पुत्र आशीष मीना के विरूद्ध मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2015 की कंडिका 10(3,4) 11 (1,2,3) प्राधिकार पत्र की शर्त क्रमांक 9,14,19, 21,22 का स्पष्ट उल्लंघन किया जाने से भारतीय दण्ड विधान की धारा 409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3/7 के अंतर्गत पुलिस थाना बीनागंज में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।



कोई टिप्पणी नहीं