प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी – कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए.
प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी – कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए.
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया
गुना-मतदाता संकल्पित होकर अपने मताधिकार को समझें तथा अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस आशय के विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि परिचय पत्र केवल पहचान का आधार नही है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें तथा अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करें। उन्होंने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भूमिका को श्रेष्ठ बताया। मतदाता प्रजातंत्र में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मतदान को सुगम बनाने के लिए सफलतम प्रयास किये गये है। निर्वाचन कार्य में उन्होंने बीएलओ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये कार्य की सराहना भी की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश वाचन
कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिये गये संदेश का वाचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा किया गया।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. ने उपस्थित सभी सम्मानीयगणों को भारत के नागरिकों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
नवीन मतदाताओं को वितरित हुए एपिक कार्ड
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवीन मतदाताओं को रंगीन मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा जितेन्द्र भार्गव, अंशुल शर्मा, मोहित जैन, प्रिंसी पाराशर, खुशी जैन, पूनम जोगी, महक सोनी, रोशनी खान पठान, सक्षम सिंह सोलंकी, भूमिका कुशवाह, नेवी सोनी, खुशी शर्मा, आयशा खान, केतन श्रीवास्तव, बुलबुल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल तथा राजकुमार कुशवाह को निर्वाचन मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया।
विभिन्न बूथ लेवल ऑफिसर को किया गया सम्मानित
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान अपने मतदान केन्द्र में नवीन मतदाताओं के सर्वाधिक नाम सम्मिलित किये जाने के लिये बूथ लेवल आफिसर को सम्मानित किया गया। इनमें सर्व श्री नरोत्तम यादव, रामनारायण बैरवा, जयराम पंत, मनोज कुमार राठौर, नाथूसिंह जाटव, अनिल झा, रामनारायण सुमन, अशोक बैरागी, हुकुमचंद साहू, राजेश शर्मा, दिनेश प्रजापति तथा बाबूलाल ख्यादल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता के लिए विधार्थियों को किया गया सम्मानित
मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय स्तर पर ''मतदान की अनिवार्यता'' विषय पर निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं श्री मोहित चौरसिया को प्रथम, सुश्री दीक्षा जरसोनिया को द्वितीय एवं सुश्री प्रियंका गोस्वामी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल एवं कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष टांटिया द्वारा किया गया। इस उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरबी सिण्डोस्कर, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्री बीके तिवारी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं