Breaking News

राघौगढ़ में नाले पर अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान को किया जमींदोज

राघौगढ़ में नाले पर अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान को किया जमींदोज 

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में की गयी कार्यवाही


गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरूद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज राघौगढ़ के नगर पालिका वार्ड क्रमांक 3 में राजस्‍व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्‍त टीम द्वारा नाले पर अवैध रूप से बनाये गये अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त किया गया। उक्‍त अतिक्रमण दामोदर उर्फ दामू पुत्र हीरालाल प्रजापति द्वारा किया गया था।

अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ श्री अक्षय तेम्रवाल ने बताया कि दामोदर उर्फ दामू पुत्र हीरालाल प्रजापति के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में कई मामले पंजीबद्ध हैं। जिनमें अपराध क्रमांक 172/11-धारा 294,323,506,341,34 भादवि अपराध क्रमांक 67/15-धारा 160 भादवि अपराध क्रमांक 190/17-धारा 294,341,506,34 भादवि अपराध क्रमांक 89/18-धारा 341,294,323,506,34 भादवि अपराध क्रमांक 151/18-धारा 306,498.ए.34 भादवि अपराध क्रमांक 229/19-धारा 323,294,506,34 भादवि अपराध क्रमांक 305/19- 188 भादवि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधि. 7/15 अपराध क्र 699/20- धारा 294,323,506 भादवि अपराध क्रमांक 702/20- 13 जुआ एक्ट के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। एवं अपराध क्रमांक 370/21- 147,149,435,336 भादवि स.नू.नि.अधि.5 के तहत विवेचना जारी है। एवं इस्तगासा क्रमांक-4/16-107,116(3) द.प्र.स. . 7/16-107,116(3) द.प्र.स, 29/17-107,116(3) द.प्र.स. 54/17-107,116(3) द.प्र.स, , 53/18-151, 107,116(3) द.प्र.रा, 159/17-107,116(3) द.प्र.स. 78/18-107,116(3) द.प्र.स, 291/18-107,116(3) द.प्र.स, 18/19-110 द.प्र.स, 22/21-110 द.प्र.स 3/21-3/5 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत धाराओं में प्रतिबंधात्मक के प्रकरण पंजीबद्ध है। 

उन्‍होंने बताया कि उक्‍त कार्यवाही से पूर्व राजस्‍व एवं नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था एवं उक्‍त अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। अतिक्रमणकर्ता द्वारा समय सीमा में उक्‍त अतिक्रमण नही हटाया गया। जिसके चलते प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही दामोदर उर्फ दामू पुत्र हीरालाल प्रजापति के खिलाफ की गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं