शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार जिला अधिकारियों ने किया शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण
गुना-कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार जिले में माह जनवरी में दो माह का एक मुश्त राशन मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उ.मू. दुकानों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक हेतु कलेक्टर द्वारा 45 जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। जोनल अधिकारी आंवटित उ.मू.दुकानों पर भ्रमण कर उ.मू.दुकानों का निरीक्षण कर प्रत्येक दुकान से सम्बद्ध दस हितग्राहियों से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में सामग्री वितरण की वस्तुस्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जिला (खाद्य शाखा) में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिला अधिकारियों द्वारा विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डीएस जादौन द्वारा आरोन की पीडीएस दुकान बरखेड़ाहाट का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसौदिया द्वारा चांचौडा विकास खण्ड के ग्रामीण अंचल स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पीपलहेड़ा, झूकरा, कालापीपल एवं महेशपुरा का निरीक्षण किया। इसी प्रकार अन्य नियुक्त जोनल अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।



कोई टिप्पणी नहीं