Breaking News

महिला बंदियों से चर्चा कर जानी उनके प्रकरणों की स्थिति

 जिला जेल में महिला वार्ड के त्रैमासिक निरीक्षण के साथ आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

महिला बंदियों से चर्चा कर जानी उनके प्रकरणों की स्थिति 


गुना -म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार महिला वार्ड के त्रैमासिक निरीक्षण के साथ-साथ महिला बंदियों के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। आयोजित किये गये निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना, जिला न्यायाधीश श्री आर.पी.जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने जेल में बंद महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मुकदमे की प्रकृति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बंदियों को बताया कि यदि उनके पास पैरवी के लिये वकील न हो तो न्यायालय अथवा जेल अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही उन्‍होंने महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये महिला बंदियों से कोविड अनुरूप व्यवहार किये जाने को कहा।

इस दौरान वरिष्ठ जेल उपाधीक्षक श्री अतुल कुमार सिन्हा, सहायक जेल अधीक्षक श्री उम्मेदसिंह मुहाने, श्री सुलेमान सहित जेल स्टाफ व महिला बंदी उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं