Breaking News

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में आये 67 आवेदन


कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्‍याओं का किया निराकरण, 

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में आये 67 आवेदन  

गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने आज जिला स्‍तरीय जनसनुवाई कर आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण किया। कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 67 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन कलेक्‍टर के समक्ष प्रस्‍तुत किये, जिनका निराकरण करने के निर्देश कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई के दौरान विभिन्‍न आवेदकों द्वारा कलेक्‍टर के समक्ष आवेदन प्रस्‍तुत किये। जनसुनवाई के दौरान आवेदक नारायण सिंह गाडरी निवासी ग्राम पंचायत गोचाआमल्‍या तहसील मधुसूदनगढ द्वारा घर में आग लग जाने के कारण आवास दिलाये जाने की मांग की गयी। कलेक्‍टर द्वारा आवेदन संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये। इसी प्रकार आवेदक गंगाराम कुशवाह निवासी गणपत की बाडी पटेलनगर केंट गुना द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग की गयी। कलेक्‍टर द्वारा लोक सेवा केन्‍द्र में आवेदन प्रेषित करते हुए आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। आज जिलास्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि प्रदाय करने, राजस्‍व रिकार्ड संशोधन, वृद्धावस्‍था पेंशन प्रदाय करने, आयुष्‍मान कार्ड बनवाने, राशन प्रदाय करने, आवास संबंधी सहित विभिन्‍न आवेदन प्रस्‍तुत किये गये। कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के लिये निर्देशित किया।

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री संजीव केशव पाण्‍डे, उप संचालक पिछड़ा वर्ग श्री बी.के. माथुर, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव सहित विभिन्‍न अधिकारियों ने आवेदकों से आवेदन लेकर जनसमस्‍याओं का निराकरण कराया।  



कोई टिप्पणी नहीं