Breaking News

ADOPT AN ANGANWADI कार्यक्रम के लिए कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने की अपील


गुना -प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों के सुदृढीकरण में समुदाय की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से ''ADOPT AN ANGANWADI'' कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों को ADOPT करने हेतु समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, शासकीयकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, गैर शासकीय संस्थायें, औद्योगिक संस्थायें, अन्य संगठनों आदि द्वारा आंगनबाडी केन्‍द्रों के आधारभूत ढांचे के सुद्दरीकरण अथवा सेवाओं के उन्‍नयन हेतु सहयोग किया जा सकेगा।

आधारभूत ढाचे का सुदृढीकरण अंतर्गत - बाल सुलभ आंगनबाडी का निर्माण, आंगनबाडी भवन एवं परिसर हेतु भूमि, नवीन आंगनबाडी भवन का निर्माण, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, बाल सुलभ शौचालय का निर्माण, बाउन्‍ड्रीबॉल का निर्माण, भवन की मरम्मत, सोलर पैनल/विद्युतीकरण की स्थापना, किचन, किचिनशेड निर्माण, पोषण वाटिका निर्माण हेतु सहयोग किया जा सकेगा। 


अन्य सेवाऐं अंतर्गत - बच्चों हेतु आउटडोर एवं इनडोर खेल सामग्री, सीख आाधरित खिलौने, टेबल, कुर्सी, फर्नीचर, यूनिफार्म, जूते, चप्पल, स्वेटर, छाता, बाल रूचिपूर्ण पेंटिंग, विषैले पदार्थ रहित एवं जोखिम रहित खिलौने, पुस्तकें, पंखे, लाईट, कूलर, दरी-मेट आदि सामग्री प्रदान कर सहयोग दिया जा सकता है। 


जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी एस जादौन ने बताया कि इस कार्यक्रम तक पहॅुच हेतु बेब लिंक https://mpwcdmis.gov.in/awcadoptionDetails.aspx एवं मिस्ड कॉल नम्बर 8989622333 जारी किया गया है। इस लिंक पर जाकर अथवा मिस्ड कॉल कर पंजीयन की कार्यवाही की जा सकती है। लिंक पर जाने पर एक पंजीयन फार्म उपलबध होगा इस फॅार्म को भरने के उपरान्त संबंधित व्यक्ति/संस्था को जिले के आंगनबाडी केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। व्यक्ति/ संस्था द्वारा अपनी रूचि अनुसार आंगनबाडी केन्द्रों का चयन कर अंगनबाडी केन्द्रों के लिए आवश्यक सहयोग दिया जा सकता है। सहयोग राशि चैक/बैंक ड्राफ्ट द्वारा ‘‘अटल बाल मित्र‘‘ गुना के नाम से दिया जा सकता है। सामग्री आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर सीधे दी जा सकेगी। 

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने अपील की है कि अपने क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों हेतु आवश्‍यक सहयोग देकर इस अभियान में अपनी भागीदारी करें।  

कोई टिप्पणी नहीं