महेश पाल ने 22 दिनों में 23565 सूर्य नमस्कार पूर्ण किए गुना विधायक ने स्वतंत्रता पर पहुंचकर किया सम्मान
गुना-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वामी रामदेव जी द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है इसको पूर्ण करने में अपना योगदान देने पतंजलि जिला युवा प्रभारी महेश पाल द्वारा 31 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक 23565 सूर्य नमस्कार पूर्ण किए गए हैं जिसमें 5 जनवरी पतंजलि स्थापना दिवस पर 4 घंटे 40 मिनट में 1675 वार सूर्य नमस्कार किए वही 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर 5 घंटे 10 मिनट में 1885 वार सूर्य नमस्कार किए यह कुछ विशेष सूर्य नमस्कार किए उन्होंने प्रतिदिन1000 सूर्य नमस्कार करते रहे इस प्रकार इन के सूर्य नमस्कार की संख्या 21 जनवरी तक 23565 पूर्ण हो गई है इन्होंने 21 दिनों में 21000 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा था जो लक्ष्य से भी ज्यादा इन्होंने सूर्य नमस्कार किए जिसमें आज समापन के कार्यक्रम में गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने उनका उत्साहवर्धन कर सम्मान किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जिसमें पतंजलि योग समिति ने उनका स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया जिसमें पतंजलि से राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी जिला प्रभारी बाबूलाल यादव पतंजलि संरक्षक हरि सिंह यादव महावीर सिंह तोमर भानु तोमर तहसील प्रभारी राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर शिशुपाल योग शिक्षक संदीप लोधा फौजी भाई सचिन नरोत्तम यादव अजय जैन बहनों में लीला बहन रीना जैन अभिलाषा ज अलका यादव सभी योग साधक बहन भाइयों ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी



कोई टिप्पणी नहीं