Breaking News

डाकघरों का हो रहा सौंदर्यीकरण

डाकघरों का हो रहा सौंदर्यीकरण

8 से 11 जनवरी तक संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे विभिन्न डाकघरों का लोकार्पण


गुना। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शिवपुरी डाक संभाग अंतर्गत डाक विभाग द्वारा प्रोजेक्ट एरो (Look & Feel) के तहत डाकघरों का व्यापक सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में 8 जनवरी 2026 को शिवपुरी डाक संभाग के कोलारस एवं जगतपुर उप डाकघरों के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण स्वयं संचार मंत्री श्री सिंधिया द्वारा किया जाएगा।

इसके पश्चात 9 जनवरी को बदरवास, 10 जनवरी को पिछोर तथा 11 जनवरी को शिवपुरी सिटी एवं कत्थामिल (शिवपुरी) डाकघरों का लोकार्पण भी श्री सिंधिया द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक लोकार्पण अवसर पर मंत्री श्री सिंधिया आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

डाकघरों के सौंदर्यीकरण से कोलारस एवं जगतपुर उप डाकघरों के अंतर्गत आने वाले 24 शाखा डाकघरों से जुड़ी कोलारस तहसील की लगभग 1 लाख 75 हजार से अधिक आबादी को बेहतर वातावरण में डाक विभाग की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं श्री पवन डालमिया, कोलारस विधायक श्री महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सुरेंद्र शिवहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

अधीक्षक डाकघर शिवपुरी ने जिले की समस्त जनता से अपील की है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर डाकघर की योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।

कोई टिप्पणी नहीं