भाजपा नेता हीरेंद्र सिंह दादा भाई का आरोन–पनवाड़ी क्षेत्र में तूफानी दौरा
भाजपा नेता हीरेंद्र सिंह दादा भाई का आरोन–पनवाड़ी क्षेत्र में तूफानी दौरा
कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं व पुष्पवर्षा कर किया जोरदार स्वागत
आरोन। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के लोकप्रिय जनसेवक हीरेंद्र सिंह दादा भाई ने सोमवार को आरोन एवं पनवाड़ी हाट क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत कर अपने लाडले नेता का अभिनंदन किया गया।
भाजपा पार्षद बृजेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आरोन बायपास पर श्री दादा भाई की अगवानी की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत श्री दादा भाई अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पनवाड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हुए।
दौरे के दौरान ग्राम सिरसी, बरोद, बालापुर, परेवा सहित अनेक ग्रामीण अंचलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से श्री दादा भाई का जोरदार स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
पनवाड़ी हाट मंडल कार्यालय पर श्री दादा भाई ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत अंबिका मैरिज गार्डन, आरोन में भारतीय जनता पार्टी मंडल आरोन की एस.आर.आई. से संबंधित अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन, सांसद प्रतिनिधि छगनलाल तिवारी, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह हल्के, भाजपा नेता संजीव सोनी, पार्षद बृजेंद्र सिंह राजपूत, गुड्डा रघुवंशी, देवरी सेठ महेंद्र सिंह रसल्ला, सुरजीत धाकड़, कपिल परिहार, नाज खान, आकाश जैन, बृजेश रघुवंशी (सिरसी), श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती वर्षा कुशवाहा, गोलू अहिरवार, शिवकुमार गोलू, धर्मवीर अहिरवार, पप्पू साहू, डॉ. राजीव सिंह राजावत, लखन जाटव, बलवीर यादव सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं