नेटफ्लिक्स रिलीज़ के बाद भी चर्चा में जंगली पिक्चर्स की ‘हक़’, फराह खान और अन्य हस्तियों ने की तारीफ
नेटफ्लिक्स रिलीज़ के बाद भी चर्चा में जंगली पिक्चर्स की ‘हक़’, फराह खान और अन्य हस्तियों ने की तारीफ
**जंगली पिक्चर्स की ‘हक़’ नेटफ्लिक्स रिलीज़ के बाद भी चर्चा में, फराह खान, कियारा आडवाणी और अन्य ने साहसिक कृति की सराहना की**
**नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के बाद जंगली पिक्चर्स की ‘हक़’ को प्रतिष्ठित हस्तियों से मिली सराहना, फिल्ममेकर फराह खान, राजनेता प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई लोगों ने की प्रशंसा**
जंगली पिक्चर्स की *हक़*, जिसमें यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। शानदार थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद देशभर में चर्चा बटोरने वाली *हक़* अब ओटीटी रिलीज़ के साथ भी दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ रही है। हिंदी सिनेमा और राजनीतिक जगत की कई प्रभावशाली हस्तियों ने इसके दमदार अभिनय, साहसिक कहानी और मजबूत सामाजिक संदेश की खुलकर तारीफ की है।
फराह खान ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा,
“@yamigautam हर अवॉर्ड पाने के लिए तैयार हो जाओ! शानदार परफॉर्मेंस! @therealemraan अब तक का तुम्हारा बेस्ट।”
कियारा आडवाणी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“अभी नेटफ्लिक्स पर *हक़* देखी @yamigautam, कितनी खूबसूरत परफॉर्मेंस।”
कास्टिंग डायरेक्टर पंचमी घावरी ने लिखा,
“संभवतः पिछले एक दशक में किसी महिला कलाकार का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है @yamigautam। यह यादगार है। मैं टिशू बॉक्स लेकर बैठी थी, सोच रही थी कि इतनी सहजता, गहराई और दर्द के साथ आपने यह कैसे निभाया। उफ्फ, सलाम! अगर अभी तक नहीं देखी है तो शांति से किसी कोने में बैठकर *हक़* ज़रूर देखें।”
राज्यसभा सांसद और राजनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर साझा किया,
“जब हर कोई वेनेज़ुएला पर ट्रंप को सुनने में दिलचस्पी ले रहा था, मैंने *हक़* देखना चुना—एक ऐसी फिल्म जिसे मैं बड़े पर्दे पर देखना चाहती थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर देखी। शाह बानो और उन लोगों के साहस को सलाम, जिन्होंने ऐसे समय में उनका साथ दिया जब अलग-अलग धर्मों की महिलाएं गरिमा के बजाय चुप्पी चुनने को मजबूर थीं। उन्होंने न सिर्फ अपने लिए, बल्कि उन हज़ारों महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी, जिन्हें यह मानने पर मजबूर किया जाता है कि उनकी किस्मत समाज या धार्मिक मान्यताओं से तय होती है। फिल्म की पूरी कास्ट और प्रोडक्शन टीम को बधाई। यह हमेशा एक दुखद त्रासदी रहेगी कि इतनी मेहनत से जीता गया एक केस संसद द्वारा कुछ धार्मिक कट्टरपंथियों की सलाह पर पलट दिया गया।”
सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित *हक़* एक ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रेरित है। फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम धर के साथ डेब्यूटेंट वर्तिका सिंह, तथा दमदार कलाकार शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हत्तंगड़ी भी नजर आते हैं। यह यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन तलाक और कानून के समक्ष लैंगिक समानता जैसे विषयों को उठाती है। रेशु नाथ द्वारा लिखित *हक़* का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने इंसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के सहयोग से किया है।




कोई टिप्पणी नहीं